सुवर्णवणिक एकता मंच के अध्यक्ष बने गोपी डे एवं सचिव अमित आढ्य

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

फुसरो : सुवर्णवणिक समाज की एक आवश्यक बैठक राधा कृष्ण मंदिर फुसरो के प्रांगण में गोपी डे के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सभी महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित होकर समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की एवं सर्वसम्मति से गोपी डे को अध्यक्ष एवं अमित आढ्य को सचिव मनोनीत किया गया। गोपी डे ने कहा कि इस नए मंच को पूरे झारखंड प्रदेश के सुवर्णवणिक समाज के सभी व्यक्तियों को एक साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राजेश अड्डी, गणेश चंद्र, गोपाल धर, हीरा धर, गणेश पाल, रोहित कुमार, राकेश धर, मुरारी पाल अनिल पाल, रामदेव दे, राजू पाल, राकेश पाल, राजकुमार धर, कार्तिक दे, मेनका देवी,उमा देवी, मालती देवी, आशा देवी, मंजू देवी, नमिता देवी, ममता देवी, सुभद्रा देवी, कंचन देवी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी, पेमोली देवी, एवं बिंदु देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर