बेरमो के कथारा एक नंबर कॉलोनी में छोटे बच्चों ने मनाया नवरात्रि उत्सव

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो के कथारा एक नंबर कॉलोनी में डांडिया महोत्सव के आयोजन में जमकर थिरके बच्चे व महिलाएं शारदीय नवरात्र के पावन अवसर को और अधिक उत्साह के साथ मनाने के लिए बेरमो काँयलांचल के कथारा एक नंबर कॉलोनी में डांडिया और गरबे का आयोजन किया जाता है । यह त्यौहार देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित है और इसे भक्ति, उपवास ,प्रार्थना, गरबा व डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ मनाया जाता है । इस कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों ने पारंपरिक डांडिया परिधान में गरबा की धुन पर नृत्य करते हुए की।

जिससे सभी ने एक साथ नृत्य किया और शाम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम को जीवंत और सफल बनाने के लिए स्वीटी सिंह, राधिका क़ुमारी, अमृत कुमार, द्विंकल कुमारी, पीहू कुमारी, आराध्या सिंह, अध्या सिंह, नेहा कुमारी सिंह, बीना देवी, सुशीला देवी, के. ललिता राव, सोनी कुमारी, दीप्ति कुमारी इत्यादि का पूर्ण रूप से सहयोग रहा

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप