News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो के कथारा एक नंबर कॉलोनी में छोटे बच्चों ने मनाया नवरात्रि उत्सव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो के कथारा एक नंबर कॉलोनी में डांडिया महोत्सव के आयोजन में जमकर थिरके बच्चे व महिलाएं शारदीय नवरात्र के पावन अवसर को और अधिक उत्साह के साथ मनाने के लिए बेरमो काँयलांचल के कथारा एक नंबर कॉलोनी में डांडिया और गरबे का आयोजन किया जाता है । यह त्यौहार देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित है और इसे भक्ति, उपवास ,प्रार्थना, गरबा व डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ मनाया जाता है । इस कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों ने पारंपरिक डांडिया परिधान में गरबा की धुन पर नृत्य करते हुए की।

जिससे सभी ने एक साथ नृत्य किया और शाम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम को जीवंत और सफल बनाने के लिए स्वीटी सिंह, राधिका क़ुमारी, अमृत कुमार, द्विंकल कुमारी, पीहू कुमारी, आराध्या सिंह, अध्या सिंह, नेहा कुमारी सिंह, बीना देवी, सुशीला देवी, के. ललिता राव, सोनी कुमारी, दीप्ति कुमारी इत्यादि का पूर्ण रूप से सहयोग रहा

Related posts

गिरिडीह : भाकपा माले द्वारा ग्रामसभा का किया गया आयोजन

News Desk

पहले सोमवारी पर बेरमो के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

News Desk

परोपकार परम धर्म : 10 वर्षों से रक्तदान कर रहे युवा पत्रकार की प्रेरणादायक कहानी

News Desk

Leave a Comment