बेंगाबाद : बाइक सवार एक व्यक्ति पर अपराधी द्वारा हमला बोल कर की गई छिनतई

खुरचूटा गंगटी मोड के समीप गुरुवार को दोपहर में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा एक बाइक सवार व्यक्ति को रोक दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा और उसके पास से घड़ी मोबाइल एवं सोने का चैन पर्स सहित छीन लिया गया । बताया गया कि चकाई के तरफ से मँझने बजनिया के निवासी रणजीत सिंह बाइक से चकाई के रास्ते खुरचूटा अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इस बीच गंगटी मोड में अपराधी ताक लगाकर बैठे हुए थे। उनके साथ अचानक तीन चार लोग मारपीट करने लगे उसके बाद सोने की चैन के अलावे उनके पास जो भी सामान था वो छिन लिया गया। अपराधी द्वारा उन्हें कुछ भी नहीं करने का नसीहत देते हुए कहा कि यदि कुछ करते हो तो अब बाइक भी छीन लेंगे और मार कर फेंक देंगे। उनलोगों के चंगुल से किसी तरह निकल कर उन्होंने बेंगाबाद थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधी को खोज निकालने की गुहार लगाई है, पुलिस को आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप