फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में बिना नक्शा के बने भवनों का परिषद ने शुरू किया जांच

फुसरो नगर परिषद ने उन लोगों की जांच अभियान शुरू कर दिया है, जो लोग परिषद से बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाये हुए है । कार्यालय नगर परिषद फुसरो के प्रशासक राजीव रंजन के नेतृत्व में मंगलवार जांच अभियान चलाया गया। जिससे बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाने वाले मकान मालिको में खलबली मच गई। इस दौरान कार्यालय अतिक्रमण समिति के सदस्य और बेरमो थाना की पुलिस बल भी जांच अभियान में शामिल थे, जो संयुक्त रूप से बिना नक्शा पारित किए गैर आवासीय भवनों का जांच किया गया, साथ ही नगर क्षेत्र के उन दुकानदारों की भी जांच किये जिन्होंने अब तक होल्डिंग टैक्स या ट्रेड लाइसेंस का नया फार्म नहीं भरा है और न ही दुकान का नविकरण किया है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप