बंदी से मुलाकात कर बाहर निकले युवक पर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल भर्ती

रायबरेली में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। यहां, बेखौफ दबंग, वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दिनदहाड़े जिला कारागार से बंदी से मुलाकात कर बाहर निकले युवक पर बाइक सवार दर्जन भर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज दिनांक 10 फरवरी 2025 दिन सोमवार को समय करीब 5:00 बजे के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला कारागार से जेल में बंद एक बंदी से मुलाकात करने के बाद एक युवक जैसे ही बाहर निकला, पहले से घात लगाकर बैठे दर्जन भर बाइक सवार दबंगों ने युवक पर लोहे की रॉड व हाकी से जानलेवा हमला कर दिया और पीट पीट कर अधमरा कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए, गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है, यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना को लेकर शहर कोतवाल ने बताया है कि मामले की जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा