फौजी ने युवा साथियों के साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का किया सराहनीय प्रयास

रायबरेली जिले में हरचंदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर पड़ने वाले  डिडौली ग्राम निवासी फौजी द्वारा युवाओं के साथ सोमवार को मिलकर एक सराहनी प्रयास किया गया है, जिससे लोगों की जान बच सकती है। वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन फिर भी लगातार सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है।

दरसल सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक हरचंदपुर के अंतर्गत आने वाले लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर यहाँ डिडौली के ग्राम को जाने के लिए एक यू टर्न राष्ट्रीय राज्य मार्ग के द्वारा बनाया गया है। जिस पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें लोगों की जाने चली जाती है। ग्राम प्रधान से पूनम सिंह से फौजी ने युवाओं के साथ पहुंचकर अनुरोध किया था, कि गांव के मोड़ पे जो यू टर्न लखनऊ प्रयागराज रोड पर स्थित है। वहां आए दिन मार्ग दुर्घटना होती रहती है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए फौजी सनी सिंह व युवाओं ने आग्रह किया कि दोनों तरफ उत्तल दर्पण लगवा दिया जाए, जिससे हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी आ सके हो सके, लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा बजट न होने का हवाला दे कर टाल दिया गया। इसी कारण गांव के रणंजय सिंह, अनिल सिंह, आशीष सिंह (बंटी सिंह), शिवम पटेल, शिवम सिंह, अनूप सिंह, सचिन सिंह, आनन्द सिंह और विक्रांत सिंह (शुभम्) के साथ मिलकर इसको खुद ही उत्तल दर्पण लगवा दिया। युवाओं का मानना है कि उत्तल दर्पण लगने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी होगी।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर