रोजगार के लिए करगली बाजार से जम्मू कश्मीर के कटरा गये युवक की हुई मौत

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

करगली बाजार निवासी स्व धनेश्वर करमाली के 31 वर्षीय पुत्र कृष्णा करमाली की मौत जम्मू कश्मीर के कटरा में हो जाने की जानकारी शनिवार को परिजनों को मिली। कृष्णा करमाली बीते 12 फरवरी को अपने चार दोस्त पपलू, विक्की व अन्य दोस्त के साथ फुसरो से जम्मू कश्मीर रोजगार के लिए गया था। स्वजनों की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार बेरमो थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से बेटे के पार्थिव शरीर को मंगवाने की गुहार लगाया। स्वजनों ने बताता कि कृष्णा रोजगार के लिए अपने साथियों के साथ 12 फरवरी को जम्मू कश्मीर गया था। 18 फरवरी मंगलवार की रात वह अपने दोस्त के मोबाइल से अपनी पत्नी आरती देवी से बात किया था। 19 फरवरी से उसका नंबर ऑफ बताने लगा, स्वजनों के साथ पहुंची फुसरो नप की पूर्व पार्षद अर्चना सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के इम्तियाज अंसारी नामक ठेकेदार के संपर्क में आकर करगली बाजार के चार युवक रोजगार के लिए जम्मू कश्मीर के कटरा गये थे। मौत कैसे हुई फिल्हाल इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया कि कृष्णा के मृत शव को कश्मीर से लाने के लिए श्रम आयुक्त के अधिकारियों से बातचीत हो रही है। मृतक कृष्णा तीन भाईयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र आठ वर्षीय नैतिक व सात वर्षीय प्रतिक को छोड़ गया।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप