News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रोजगार के लिए करगली बाजार से जम्मू कश्मीर के कटरा गये युवक की हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

करगली बाजार निवासी स्व धनेश्वर करमाली के 31 वर्षीय पुत्र कृष्णा करमाली की मौत जम्मू कश्मीर के कटरा में हो जाने की जानकारी शनिवार को परिजनों को मिली। कृष्णा करमाली बीते 12 फरवरी को अपने चार दोस्त पपलू, विक्की व अन्य दोस्त के साथ फुसरो से जम्मू कश्मीर रोजगार के लिए गया था। स्वजनों की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार बेरमो थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से बेटे के पार्थिव शरीर को मंगवाने की गुहार लगाया। स्वजनों ने बताता कि कृष्णा रोजगार के लिए अपने साथियों के साथ 12 फरवरी को जम्मू कश्मीर गया था। 18 फरवरी मंगलवार की रात वह अपने दोस्त के मोबाइल से अपनी पत्नी आरती देवी से बात किया था। 19 फरवरी से उसका नंबर ऑफ बताने लगा, स्वजनों के साथ पहुंची फुसरो नप की पूर्व पार्षद अर्चना सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के इम्तियाज अंसारी नामक ठेकेदार के संपर्क में आकर करगली बाजार के चार युवक रोजगार के लिए जम्मू कश्मीर के कटरा गये थे। मौत कैसे हुई फिल्हाल इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया कि कृष्णा के मृत शव को कश्मीर से लाने के लिए श्रम आयुक्त के अधिकारियों से बातचीत हो रही है। मृतक कृष्णा तीन भाईयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र आठ वर्षीय नैतिक व सात वर्षीय प्रतिक को छोड़ गया।

Related posts

पटवारी भर्ती को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांगों को माने सरकार : जीतू पटवारी

Manisha Kumari

पश्चिम बंगाल : कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल, संदेशखाली मुद्दे पर कही यह बात

Manisha Kumari

सिटी डीएसपी आलोक रंजन के आश्वासन के बाद जाम हटा

News Desk

Leave a Comment