मुंबई अग्निकांड में शहीदों को यादकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह अभियान का किया गया शुभराम्भ

रायबरेली– पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अग्निशमन दिवस मनाया गया है। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में जहाँ 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर लोगों की जान बचाई थी, उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष 14 अप्रैल के रूप में प्रदेश सरकार ने अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस अभियान शुरू किया है। इस अभियान में 1 सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप मे प्रचार प्रसार की थीम रखी गई है। जिससे अग्नि दुर्घटना में कमी आ सके और लोग ज्यादा से ज्यादा अपना जागरूक हो सके ।
उसी क्रम मे प्रदेश सरकार ने अग्निशमन सेवाओं को सशक्त बनाने और आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आज से पूरे प्रदेश में 3 दिन के लिए अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज रायबरेली फायर स्टेशन से रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही फायर कर्मियों के द्वारा शहर के मल्टीप्लेक्स मॉल अस्पताल औद्योगिक इकाई और सरकारी कार्यालय में फायर सेफ्टी का आडिट भी किया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी सुनिश्चित हो सके। अग्निशमन सेवा दिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। यह 1944 में मुंबई बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की याद में मनाया जाता है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर