स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी व नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन

गिरिडीह सदर अस्पताल में संचालित रक्त केन्द्र में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के संचालन के लिए भारत सरकार के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया है। जिसका विधिवत् उद्घाटन शनिवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, रेडक्रॉस के चैयरमेन अरविन्द कुमार व कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतिश केडिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने गिरिडीह को तीन सौगात देते हुए कहा कि जल्द ही गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल और 300 बेड का अस्पताल बनाने का प्लानिंग है। गिरिडीह को स्वास्थ्य सेवा का हब बनाना सरकार का लक्ष्य है।

मौके पर नगर विकास मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डॉक्टर संजना शर्मा, डॉक्टर अर्चना, रेडक्रॉस के सचिव विवेश जालान, वाइस चैयरमेन चरणजीत सिंह, पूर्व चैयरमेन मदन विश्वकर्मा व पूर्व वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शॉल व पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया।

Related posts

दबंगों द्वारा किसान को मारी गई गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

Mock Drill : डीएम एसपी की अध्यक्षता में हवाई हमले से निपटने के लिए कराया गया मॉक ड्रिल

बाइक में अचानक लगी भीषण आग, घटना देख सहम गए लोग