गोमिया में मनाया गया पंचायती राज दिवस

रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति

गोमिया प्रखंड अंतर्गत बलिहारी गुरुडी की मुखिया सपना कुमारी ने पंचायत भवन में मनाया पंचायती राज दिवस और वह आज के दिन अपने घर गांव और पंचायत को स्वच्छ रखने की कसम खाई और स्वच्छता अभियान भी चलाई मुख्य तौर से जेएसएलपीएस के स्टाफ और केडर और ग्रामीण सुचारू रूप से शामिल थे और अपने पंचायत को साफ सुथरा किया और हमेशा अपने पंचायत को साफ सुथरा रखेंगे इस बात की सभी ने मिलकर शपथ ली।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर