बाइक में अचानक लगी भीषण आग, घटना देख सहम गए लोग

रायबरेली कोतवाली नगर क्षेत्र के गल्ला मंडी रोड पर रतापुर चौराहे पास बुधवार को एक बाइक दुकान के सामने खड़ी थी, तभी उसमे अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में अचानक से धुआं उठा और फिर आग लग गई।

जानकारी अनुसार बता दे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रतापुर चौराहे के समीप गल्ला मंडी रोड पर बाइक में लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। चौराहे पर इस घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर