गोमिया के झामुमो कार्यालय में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जन समस्याओं को सुना

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया स्थित झामुमों कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। विधायक के आगमन पर उनके प्रतिनिधि अमित पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुके भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात श्री प्रसाद ने कार्यालय में उपस्थित लोगों से मुलाकात कर एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना।

जनसमस्याओं में प्रमुख रूप से गोमिया के काली मंदिर से नेहरू हाई स्कूल तक नाली निर्माण, गोमिया एवं लटकुट्टा में पेयजल आपूर्ति के लिए दो वॉल्व की मांग, स्वांग डीएवी स्कूल के पीछे रिकी मुहल्ला में बिजली के जर्जर तार और पोल को बदलने की आवश्यकता तथा स्टाफ की कमी के कारण गोमिया में पानी की आपूर्ति में हो रही बाधा जैसी शिकायतें शामिल थीं। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा कई व्यक्तिगत समस्याओं को भी मंत्री ने गंभीरता से लिया और समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के माध्यम से मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर हैं और आमजन से सीधा संवाद ही विकास की कुंजी है। इस मौके पर मुखिया शांति देवी, अंशु कुमारी, सपना कुमारी, बंटी उरांव, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, बद्री पासवान, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मो असलम, गणेश यादव, शंकर पासवान, नरेश मंडल, घनश्याम महतो, कृष्णदयाल सिंह, चंदन पासवान, मिथुन चंद्रवंशी, ओमप्रकाश रविदास, समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर