बोकारो बार परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो जिला अधिवक्ता संघ भवन परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बोकारो के प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा और उपायुक्त अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने मुख्य अतिथियों, प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा और उपायुक्त अजय नाथ झा को गुलदस्ता भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दोनों अतिथियों ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संक्षिप्त संबोधन में बाबा साहब के विचारों और उनके सामाजिक न्याय के योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के प्रभारी महासचिव महेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता हरि प्रकाश सिंह, राम सिंहासन राम, अनिमेष चौधरी, एम.के. श्रीवास्तव, आर.के. सिंह, आर.पी. सिंह, अशोक महतो, दिनेश शर्मा, सोमनाथ शेखर, अतुल कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे। यह आयोजन बाबा साहब के आदर्शों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा, जिसने अधिवक्ता समुदाय को सामाजिक समानता और न्याय के प्रति प्रेरित किया।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर