अब खुलकर करें ट्रैफिक संबंधी समस्याओं की शिकायत

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 8987790601 जारी किया है। आमलोग इस हेल्पलाइन नंबर की सहायता से आसानी से ट्रैफिक संबंधी समस्या, शिकायत और समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। इस अलावा एक खास काम के लिए भी आप इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रैफिक वॉलेंटियर बनने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विवरणी (नाम, पता, फोटो, आधार नंबर) उपलब्ध करा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर का ऐसे करें इस्तेमाल

ट्रैफिक जाम की सूचना दी जा सकती है, साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए सुझाव भी दिए जा सकते हैं।
ट्रैफिक वॉलेंटियर बनने को इच्छुक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विवरणी (नाम, पता, फोटो, आधार नंबर) उपलब्ध करा सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी/पदाधिकारी के दुर्व्यवहार अथवा अभद्रता की सूचना भी दी जा सकती है।
रोड इंजीनियरिंग (स्पीड ब्रेकर, अनावश्यक कट इत्यादि) की शिकायत की सकती है।
सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की शिकायत की जा सकती है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर