Indore : भारतीय मानवाधिकार परिषद ने दिया मानवता को एक नया रूप

इंदौर : भारतीय मानवाधिकार परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाज़ी सलीम शेख के पिता श्री स्वर्गीय शेख अब्दुल गनी साहब जी की पाँचवीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर सेवा दिवस” के रूप में विभिन्न सामाजिक व मानवतावादी कार्यक्रमों का आयोजन भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ किया गया।

प्रथम सेवा कार्यक्रम पितृ पर्वत स्थित निराश्रित सेवा आश्रम सेवा दिवस की शुरुआत निराश्रित सेवा आश्रम में की गई, जहाँ परिषद की टीम ने आश्रित बुजुर्गों को भोजन सेवा प्रदान की। स्वयं अपने हाथों से परोसकर उन्हें भोजन कराया गया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। ये वे बुजुर्ग हैं जो असहाय, निर्बल एवं जीवन के अंतिम पड़ाव में अपनों से दूर हैं। उनके चेहरे पर परिषद के प्रेम व सम्मान से मुस्कान आई।

स्वर्गीय पिता शेख जी की स्मृति में “पितृ पर्वत” पर एक पेड़ माँ के नाम दूजा पेड़ पिता के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसे उनके नाम समर्पित करते हुए परिषद की टीम ने उसकी दीर्घकालिक देखभाल का संकल्प लिया।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा