मलय डैम, पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड में स्थित — एक शांत, सुंदर और अब एक बार फिर से जीवंत हो चुका पर्यटन स्थल
सतबरवा (पलामू) : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड स्थित मलय डैम इन दिनों मानसून की बारिश के चलते पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बन गया है। जून माह से शुरू हुई लगातार बारिश के कारण डैम पूरी तरह लबालब हो चुका है। जलस्तर बढ़ने के चलते चार वर्षों बाद पहली बार स्पिलवे से पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिसकी नजारा देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
प्रकृति की गोद में स्थित यह स्थान वैसे तो साल भर सुकून के क्षण बिताने वालों को आकर्षित करता है, लेकिन इस बार मानसून में डैम का भरपूर जलराशि और स्पिलवे से गिरता पानी विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है।
डैम में बोटिंग की सुविधा पर्यटकों के लिए अतिरिक्त रोमांच का अनुभव कराती है। कई युवा स्पिलवे पर मस्ती के दौरान छलांग लगाकर नहाने में भी पीछे नहीं हैं, हालांकि यह खतरनाक साबित हो सकता है।
पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से डैम परिसर में गार्डों की तैनाती कर दी है। साथ ही वाहनों की आवाजाही को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है।
यदि आप भी इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहते हैं तो बस या ट्रेन से मेदिनीनगर (पलामू जिला मुख्यालय) पहुंच सकते हैं। वहां से रांची की ओर एनएच-39 पर लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सतबरवा पहुंचें। सतबरवा से मलय डैम महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।