Rajgarh : भरी बारिश में कलेक्टर पंहुचे किसानों के खेतों में, उद्यानकी फसलों का लिया जायजा

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने एपीओ गठन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने खेतों में पहुंचकर किसानों से सीधे संवाद किया और उन्नत खेती के लिए आवश्यक सुझाव दिए

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने आज राजगढ़ व ब्यावरा ब्लॉक के ग्राम खाजला, लालगाहड़, बामलाबे, मंडाखेड़ा, खुरी एवं किलखेड़ा का भ्रमण कर किसानों द्वारा अपनाई जा रही उन्नत खेती, पशुपालन एवं उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने खेतों में पहुंचकर किसानों से सीधी बातचीत की। उन्होंने उनकी खेती संबंधी चुनौतियों, विपणन प्रक्रिया और लाभ की संभावनाओं पर चर्चा की तथा उन्हें व्यावहारिक एवं उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए।

ग्राम खाजला एवं लालगाहड़ में उन्होंने किसान मनोज हाड़ा, बंशी लाल एवं श्रीलाल सौंधिया के खेतों में लगे नींबू, सीताफल, पपीता, केला, स्ट्रॉबेरी एवं स्वीटकॉर्न जैसी फसलों का अवलोकन किया। किसान श्री बंशी लाल ने बताया कि उन्होंने 1200 पपीता एवं 1700 केले के पौधे लगाए हैं तथा सीताफल और स्ट्रॉबेरी इंदौर, भोपाल और कोटा में विक्रय की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि परंपरागत फसलों की तुलना में उद्यानिकी फसलों से उन्हें अधिक आर्थिक लाभ मिल रहा है।

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने किसानों को समूह बनाकर कृषि उत्पादक संगठन (एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन – एपीओ) गठित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एपीओ के माध्यम से किसान संगठित होकर उत्पादों का मूल्य संवर्धन, बाजार विस्तार और सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पहल से जिले में कृषि नवाचार को गति मिलेगी और अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिलेगी।

ग्राम बामलाबे में उन्होंने किसान श्री हरिओम द्वारा संचालित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया और किसानों को बायोगैस के पर्यावरणीय एवं आर्थिक लाभों की जानकारी दी।

ग्राम मंडाखेड़ा में उन्होंने किसान श्री रामनारायण परमार द्वारा किए जा रहे डेयरी कार्य का अवलोकन किया, जहां प्रतिदिन लगभग 200 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। इस अवसर पर किसानों श्री पप्पू जाटव, अर्जुन जाटव एवं कालू जाटव को “सोहिल हेल्थ कार्ड” भी वितरित किए गए।

ग्राम खुरी में हितग्राही जगदीश दांगी के यहां आटा मिल एवं बिरिक्स निर्माण इकाई की जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त ग्राम किलखेड़ा स्थित कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण कर उसकी भंडारण क्षमता, रखरखाव तथा उसमें रखे जा रहे संतरा, धनिया, गुड़ आदि की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी सचिन जैन, उपसंचालक कृषि प्रहलाद सिंह बरीला, जिला उद्यानिकी अधिकारी वीरेंद्र सिंह मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर