सतबरवा प्रखंड अंतर्गत योगिया पोखरी में गुरुवार को ऐसा अद्भुत दृश्य सामने आया, जिसे देख वहां मौजूद हर कोई चौंक गया। हरे-भरे खेतों के बीच एक साथ तीन धामिन सांपों को अटखेलियां करते देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं था। करीब आधा घंटा तक चले इस नज़ारे को देखने के लिए दर्जनों लोग मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों ने बताया कि ये धामिन सांप (रैट स्नेक) हैं, जो बिल्कुल गैर विषैले होते हैं और इंसानों के लिए हानिकारक नहीं होते। ये आमतौर पर खेतों, पोखरों और झाड़ियों के आसपास पाए जाते हैं और इनका मुख्य भोजन चूहे होते हैं। इसलिए किसान इन्हें खेतों का मित्र भी मानते हैं, क्योंकि ये फसल को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों को खत्म करते हैं।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी एक साथ तीन सांपों को इस तरह खेलते नहीं देखा था। कुछ लोगों ने इसे प्राकृतिक सौंदर्य का दुर्लभ दृश्य बताया, वहीं कुछ ने इसे सावन माह की विशेषता भी माना।
इस दृश्य को कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सांपों का यह शांत और सामंजस्यपूर्ण व्यवहार लोगों के मन में प्रकृति के प्रति सम्मान और जिज्ञासा भी जगा गया।