रायबरेली : अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी विद्यालयों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

नियमों को ताख पर रखकर एक स्कूल को किया गया सील

सलोन ब्लाक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अमान्य विद्यालयों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां विद्यालय को अमान्य घोषित करते हुए सील कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही प्रचलित की गई है। सलोन तहसील के उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा द्वारा दो स्कूलों पर कार्यवाही करते हुए सुमन कान्वेंट स्कूल लहुरेपुर को सील कर दिया गया एवम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल कमालगंज को सुधरने के लिए सात दिवस का अल्टीमेटम दिया गया। विकास क्षेत्र में अवैध रूप से अमान्य विद्यालय, बीएल पब्लिक स्कूल पपनाह, गुड लक पब्लिक स्कूल शांति नगर, जीआरपीएस कमालगंज मान्यता जूनियर हाइस्कूल की संचालन हाइस्कूल तक, सीके विद्यालय करहिया बाज़ार की मान्यता प्राथमिक की एवम संचालन इंटरमीडिएट तक, सहारा पीडी स्कूल शिवाजी शिक्षा निकेतन इटारा आदि अमान्य विद्यालयों एवम कक्षाओं को बंद करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के आदेशों के अनुक्रम में नोटिस निर्गत कर दी गई है। फिर भी अगर यह विद्यालय संचालित होने की शिकायत प्राप्त हुई तो उप जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में विद्यालय का निरीक्षण कर बंद करने एवं सीज करने की कार्यवाही की जाएगी एवं वहां नामांकित बच्चों को निकट के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराया जाएगा।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर