रायबरेली में ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु सिपाही की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती गया है। रविवार को सुबह में रायबरेली रिजर्व पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे एक प्रशिक्षु सिपाही प्रखर यादव उम्र 25 वर्ष की हालत खराब हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉक्टर रोशन पटेल ने बताया कि तबीयत बिगड़ने का कारण चक्कर आना है। प्रशिक्षु सिपाही प्रखर यादव को चक्कर आने के बाद गिर गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर रोशन पटेल ने बताया कि प्रशिक्षु सिपाही का इलाज किया जा रहा है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशिक्षु सिपाही की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही है।