गुरूजी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, सबकी आखें हो गईं नम, नेमरा में होगा अंतिम संस्कार

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। एयरपोर्ट से लेकर रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास तक सड़क के दोनों ओर उनके अंतिम दीदार के लिए मौजूद रहे, सभी की आंखे नम थीं। वहीं रांची एयरपोर्ट पर राज्य के कोने-कोने से गुरुजी के चाहने वाले भी पहुंचे। गुरुजी के अंतिम दर्शन कर सभी भावुक हो गए। गुरुजी का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नेमरा में होगा।

इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय और विधानसभा में रखा जाएगा, फिर वहां से उनके पार्थिव शरीर को नेमरा ले जाया जाएगा।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर