सांसद ढुल्लू महतो भारत सरकार के माननीय उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री पियूष गोयल से की शिष्टाचार भेंट

धनबाद के लोकप्रिय सांसद ढुल्लू महतो भारत सरकार के माननीय उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री पियूष गोयल से की शिष्टाचार भेंट कर, धनबाद और बोकारो जिलों की औद्योगिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ के निर्माण हेतु सविनय आग्रह पत्र सौंपे।

माननीय सांसद ने कहा की इन दोनों जिलों में खनिज संसाधनों, मजबूत कनेक्टिविटी और औद्योगिक संभावनाओं की भरपूर उपलब्धता है, जिसे सुदृढ़ औद्योगिक ढांचे के माध्यम से राष्ट्रहित में रूपांतरित किया जा सकता है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस जनहितकारी प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार कर शीघ्र निर्णय लेगी, जिससे झारखंड के औद्योगिक विकास को नई दिशा और देश को नई ऊर्जा प्राप्त होगा।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर