एसडीएम सदर ने अवैध कब्जा करने वाले तीनों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
कोतवाली नगर क्षेत्र के अहिया रायपुर में सरकारी जमीन कब्जा करने वाले कलेक्ट्रेट के कर्मचारी समेत तीन पर उप जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। आरोप है कि,तहसील सदर में चारागाह की भूमि कलेक्ट्रेट के कर्मचारी ने अपने भाइयों के नाम खाता बंधवा कर बैनामा कराने के मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। कोतवाली नगर क्षेत्र के अहिया रायपुर स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि, आदित्य कुमार, अजय कुमार व सरकारी कर्मचारी अमिय कृष्ण शुक्ला जो कलेक्ट्रेट में तैनात हैं। जिन्होंने चारागाह की भूमि को गलत तरीके से अपने व भाइयों के नाम बैनामा करवा लिया है।
जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच की तो आरोप पाया सही पाया गया है। इसके बाद राजस्व लेखपाल सदर के प्रार्थनापत्र के आधार पर कोतवाली नगर में तीनों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 और 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। मीडिया को बयान देते हुए उप जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि, सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग और अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में भी जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अगर कहीं भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा किया जा रहा है, तो तत्काल सूचित कर सकते हैं।