घर की कच्ची दीवार गिरने से युवती की हुई मौत

अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरा का पुरवा मजरे सरुवावां गांव में आज सुबह घर की कच्ची दीवार गिरने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

मुंशीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे के करीब पुलिस को या सूचना प्राप्त हुई की कोहरा का पुरवा मजरे सरुवावां गांव में एक कच्ची दीवार गिरने से गुड़िया (19) पुत्री रामराज चौहान की मौके पर मृत्यु हो चुकी है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गुड़िया की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ-साथ तहसील प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुड़िया बचपन से ही अपने ननिहाल में रहती थी। यह उसके मामा का घर है जहां पर उसकी मृत्यु हुई है। घटना के समय गुड़िया स्नान कर रही थी, तभी दीवाल गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर