सीआईएसएफ यूनिट बीटीपीएस, बोकारो में वृक्षारोपण अभियान आयोजित

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

आज मंगलवार को सीआईएसएफ यूनिट बीटीपीएस, बोकारो के कैंप परिसर में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष 2025 में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस अवसर पर इकाई प्रभारी अरुण प्रसाद ई. के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। उनके साथ-साथ निरीक्षक ए. के. शर्मा, पी. के. प्रशून, एएसआई जे. पी. यादव, प्रधान आरक्षक, रणवीर सिंह तथा इकाई के अन्य बल सदस्यों ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना था। सीआईएसएफ यूनिट बीटीपीएस पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन करती है। अरुण प्रसाद ने कहा कि “पौधे हमारे भविष्य की नींव हैं। इस तरह के प्रयास न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण भी प्रदान करते हैं।” इस अवसर पर बल सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी, जिससे ये स्वस्थ वृक्ष बन सकें और पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान दे सकें।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर