रायबरेली : किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया, ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले की सूचना मिल एरिया थाने की पुलिस को दी गई पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतिका की पहचान कुसमा देवी पुत्री राजेश कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी रांघनपुर पूरे मुडू के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे डिघीया चौकी इंचार्ज भरत सिंह तोमर ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी तत्व सामने आएंगे, उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्ट्या से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर