रायबरेली : वैदिक बाल विद्या मंदिर स्कूल में छात्रा के साथ मारपीट का मामला हुआ वायरल

रायबरेली कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत वैदिक बाल विद्या मंदिर स्कूल में एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि अध्यापक ने उसे दो चोटियां नहीं बांधने के कारण बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ में सूजन आ गई और खून निकलने लगा। जब छात्रा के परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे, तो बाबू ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकाया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। यही नहीं बाबू का स्कूल की मेज पर नेकर बनियान में लेट कर मोबाइल देखने का भी वीडियो सामने आया है। पीड़िता की मां कल्याणी ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और मारपीट की घटना की तिथि का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती है, जहां छात्रों के साथ इस तरह की घटनाएं होना और विद्यालय के अंदर नेकर बनियान में घूमने और उसे मेज पर बेखौफ होकर उन्ही कपड़ों में लेटना,चिंताजनक है। इस तरह की घटनाओं से छात्रों और उनके परिजनों में आक्रोश और अविश्वास पैदा होता है।

ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां छात्रों ने शिक्षकों पर अभद्रता और मारपीट के आरोप लगाए हैं। कुछ मामलों में तो छात्रों ने स्कूल छोड़ने तक की बात कही है। फिलहाल इस मामले पर अभी तक पुलिस द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर