श्री कृष्ण जन्माष्टमी की प्रति वर्ष की तरह इस्कॉन संस्था की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं परम पूज्य भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी का जन्मदिन धूमधाम से सेक्टर 1 स्थित हंस मंडप हाल में मनाया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी अत्यंत धूमधाम से हो रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 16 अगस्त एवं 17 अगस्त शाम 5:00 बजे से मनाया जाएगा। भगवान का अभिषेक संकीर्तन महा आरती नृत्य नाटिका छप्पन भोग एवं सारे भक्तों के लिए स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद के साथ कई भक्त इसमें उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इस्कॉन के संचालक जगन्नाथ दास जी ने बताया की हमारे मुख्य अतिथि दीपक गुप्ता हंस ग्रुप तथा आर पी सिंह कमला कंस्ट्रक्शन सेवक भक्त: पीतांबर दास, आकर्षक गोपेश, आशीष, राधिका रस रानी देवी, अजय मोदी, उदय कुमार राय, परशुराम जी, राजकुमार जी, बरसाना लीला देवी और अन्य कई सारे भक्त उत्साह के साथ में सहभागी हो रहे हैं। सभी भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर परिवार सहित आमंत्रित किया जा रहा है। भगवान श्री कृष्णा भक्तों का दुख हरने के लिए और दोस्तों का संहार करने के लिए इस संसार में प्रकट हुए थे। और खास करके इस युग में संकीर्तन के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम निर्माण किया जा सकता है और अपने दुखों का निवारण किया जा सकता है।