Raebareli News : बेखौफ दबंगों की पिटाई से युवक हुई दर्दनाक मौत पर हंगामा

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली : खीरों थानाक्षेत्र में एक युवक की पीट पीट कर हुई हत्या के बाद जमकर हंगामा हो गया। घटना के बाद भारी संख्या में कई थानों की पुलिस बल ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के गौतमनखेड़ा मजरे लच्छीपुर गांव में रविवार रात लगभग आठ बजे बाइक सवार मोबाइल दुकानदार मनदीप सिंह (28 वर्ष) निवासी थाना की अज्ञात हमलावरों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मनदीप मूल रूप से लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबर सिंह का पुरवा दोसड़का का रहने वाला था और वर्तमान में अपने ननिहाल गौतमन खेड़ा में पत्नी के साथ रहता था। वह महरानीगंज बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता था।

परिजनों का हंगामा

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। मृतक की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली और पास से डंडे बरामद हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात हमलावरों ने मनदीप की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना भी हो सकती है, स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने लोगों को समझाते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। यहां खीरो थाने की पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन घटनाएं हो रही है जिसमें लोगों की जान जा रही है। खीरों थाने की पुलिस कानून व्यवस्था को मजाक बना कर रख दिया है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर