जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में बाइक को बचाने में मारुति अल्टो कार ट्रक से जा टकराई, तीन गंभीर रूप से घायल

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सीरिया गांव में बाइक को बचाने में ट्रक से जा टकराई मारुति कार। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी के इलाज नगर के आस्था हॉस्पिटल में चल रहा है।

बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति का भतीजा धीरज प्रजापति मारुति अल्टो कार लेकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चोरारी गांव ननिहाल गया था। जहां से वह अपनी चाची उषा देवी और अपनी नानी को बैठाकर करीब 3:30 बजे घर वापस आ रहा था। जैसे ही सीरिया गांव के पास स्थित धर्म कांटा के पास पहुंचा एक बाइक को बचाने में कार अनियंत्रित हो गई और गलत दिशा में खड़ी ट्रक के सामने जा घुसी, जिससे भीषण दुर्घटना हो गई। कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से में घुसने से अल्टो कार चला रहा धीरज प्रजापति एवं उसकी चाची उषा देवी एवं नानी गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे कि परिजनों ने तुरंत उपचार के लिए आस्था हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां पर तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माना जाए तो उषा देवी की हालत गंभीर है, इलाज चल रहा है थोड़ी देर में स्थिति की जानकारी हो जाएगी।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन