PM नरेंद्र मोदी व उनकी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

बहराइच बीते दिनों बिहार में वोट अधिकार रैली के दौरान कांग्रेस नेता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने नगर में स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान सभी ने कांग्रेस कार्यालय में घुसने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया । 

वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए ओर दोनों तरफ से नारेबाजी हुई । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सदर विधायक अनुपमा जायसवाल वा सोनी श्रीवास्तव ने कहा कि मां अभिनंदनीय होती है और जिस तरह से प्रधानमंत्री व उनकी मां के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। ये पूरे महिला समाज का अपमान हैं। इसे न देश बर्दाश्त करेगा न बिहार पसंद करेगा राहुल गांधी मांगी मांगे वरना आंदोलन और बड़ा होगा इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रही ।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन