विराट दंगल में काली झबरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सावेज उत्तराखंड को पटकनी देकर दंगल का केसरी खिताब जीता

सरेनी में 01 सितम्बर 2025 दिन सोमवार को शोहलेश्वर बाबा गोविन्द पुर का विराट दंगल का आयोजन किया गया। यह दंगल क्षेत्र का लगभग सौ वर्ष पुराना दंगल है। दंगल में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बदरखा, फैजाबाद पल्टी खेड़ा, उत्तराखंड, झबरा ग्रामीण क्षेत्र समेत भारी संख्या में पहलवानों ने आकर हिस्सा लिया और अपने अपने दांव पेच दिखाऐ।

अन्तिम कुश्ती का आरंभ सतपाल सिंह समाज सेवी धनपाल पुर व विनय सिंह धनपाल पुर ने फाइनल कुश्ती काली झबरा व सावेज उत्तराखंड दोनों पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रारम्भ किया। दोनों पहलवानो ने अपने अपने दांव पेच दिखाऐ दोनों में कांटे का मुकाबला चला, दोनों दंगल का आकर्षण बने रहे, अंत में काली झबरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सावेज उत्तराखंड को पटकनी देकर दंगल का केसरी खिताब जीत लिया। जिन्हें दंगल कमेटी के कमलेश कुमार व राजेश कुमार ने नगद ग्यारह हजार रूपए व का गदा भेंट कर सम्मानित किया।

जिसका संचालन का कार्य नारेन्द्र सिंह भगवत के द्वारा किया गया। दंगल में पधारे सभी विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार व बैग देकर सम्मानित किया गया। जिस मौके पर पूर्व विधायक सरेनी अशोक कुमार सिंह, राम-लखन सिंह, लक्ष्मण सिंह गौतमन खेड़ा, हरिशंकर सिंह, नारेन्द्र सिंह, सन्तोष कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविन्द पुर, मंडल संयोजक लखनऊ, राजेश कुमार, कमलेश कुमार प्रवक्ता इन्टर कालेज उन्नाव, रिंकू सिंह, मोहन सिंह शिव बालक सिंह, सुजीत कुमार गौतम, प्रयाग सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू सिंह समेत हजारो की संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे, यह दंगल शाम साढ़े सात बजे तक चला।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन