News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

विराट दंगल में काली झबरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सावेज उत्तराखंड को पटकनी देकर दंगल का केसरी खिताब जीता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सरेनी में 01 सितम्बर 2025 दिन सोमवार को शोहलेश्वर बाबा गोविन्द पुर का विराट दंगल का आयोजन किया गया। यह दंगल क्षेत्र का लगभग सौ वर्ष पुराना दंगल है। दंगल में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बदरखा, फैजाबाद पल्टी खेड़ा, उत्तराखंड, झबरा ग्रामीण क्षेत्र समेत भारी संख्या में पहलवानों ने आकर हिस्सा लिया और अपने अपने दांव पेच दिखाऐ।

अन्तिम कुश्ती का आरंभ सतपाल सिंह समाज सेवी धनपाल पुर व विनय सिंह धनपाल पुर ने फाइनल कुश्ती काली झबरा व सावेज उत्तराखंड दोनों पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रारम्भ किया। दोनों पहलवानो ने अपने अपने दांव पेच दिखाऐ दोनों में कांटे का मुकाबला चला, दोनों दंगल का आकर्षण बने रहे, अंत में काली झबरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सावेज उत्तराखंड को पटकनी देकर दंगल का केसरी खिताब जीत लिया। जिन्हें दंगल कमेटी के कमलेश कुमार व राजेश कुमार ने नगद ग्यारह हजार रूपए व का गदा भेंट कर सम्मानित किया।

जिसका संचालन का कार्य नारेन्द्र सिंह भगवत के द्वारा किया गया। दंगल में पधारे सभी विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार व बैग देकर सम्मानित किया गया। जिस मौके पर पूर्व विधायक सरेनी अशोक कुमार सिंह, राम-लखन सिंह, लक्ष्मण सिंह गौतमन खेड़ा, हरिशंकर सिंह, नारेन्द्र सिंह, सन्तोष कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविन्द पुर, मंडल संयोजक लखनऊ, राजेश कुमार, कमलेश कुमार प्रवक्ता इन्टर कालेज उन्नाव, रिंकू सिंह, मोहन सिंह शिव बालक सिंह, सुजीत कुमार गौतम, प्रयाग सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू सिंह समेत हजारो की संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे, यह दंगल शाम साढ़े सात बजे तक चला।

Related posts

दामोदर घाटी निगम वा स्थानीय विस्थापित मोर्चा बोकारो थर्मल परिवार ने जिला टॉपर को किया सम्मानित

PRIYA SINGH

Raebareli : “गुरबक्श गंज की धंसी पुलिया: कब जागेगा प्रशासन?”

Manisha Kumari

गायत्री स्तंभ तोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांटा हंगामा

Manisha Kumari

Leave a Comment