अब रांची में ही मिलेगी कोटा जैसी शिक्षा, एलन करियर इंस्टीट्यूट का हुआ शुभारंभ
पिछले दस वर्षों से प्री-नर्चर कॅरियर फाउंडेशन (PNCF) के रूप में सेवाएं दे रहा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब राजधानी रांची में अपने सेवाओं का विस्तार कर रहा है। एलन ने 31 अगस्त को रांची में जेईई-नीट डिवीजन की शुरुआत की है। इसकी घोषणा चाणक्य बीएनआर होटल में आयोजित समारोह में की गई। कार्यक्रम में एलन के जोनल हेड एवं वाइस प्रेसीडेंट डॉ. विपिन योगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जहां स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही, शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। जनवरी 2026 से जेईई मेन, एडवांस्ड और नीट-यूजी के नियमित बैच रांची में शुरू होंगे। डॉ. विपिन योगी ने बताया कि फरवरी माह में आयोजित एक कार्यक्रम में एलन ने रांची के सपूत भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी से यहां सेंटर शुरू करने का वादा किया था। उसी वादे को निभाते हुए अब रांची में नीट-जेईई डिवीजन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब रांची के छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए अन्य शहरों का रुख नहीं करना होगा। एलन यहां कोटा जैसा श्रेष्ठ शिक्षा वातावरण उपलब्ध कराएगा।
डॉ. योगी ने झारखंड सरकार द्वारा पारित कोचिंग रेगुलेशन बिल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एलन सरकार और प्रशासन की सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगा। एलन कोटा में विगत 22 वर्षों से फिजिक्स पढ़ा रहे हेमन्त योगी को सेंटर हेड बनाया गया है। रांची में हरमू, हवाई नगर और लालपुर कैम्पस में पढ़ाई होगी। जनवरी से नीट-जेईई के बैच लालपुर कैम्पस में आरंभ होंगे। सेंटर हेड ने बताया कि छात्र एलन टैलेंटेक्स परीक्षा में शामिल होकर फीस में 90% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। 18 अप्रैल 1988 को स्थापित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट वर्तमान में भारत के 24 राज्यों, 4 केंद्र शासित प्रदेशों और 7 देशों में 65 शहरों में स्टडी सेंटर्स संचालित कर रहा है। इन शहरों में 285+ क्लासरूम कैम्पस और 400 से ज्यादा टेस्ट सेंटर्स सक्रिय हैं। अब तक 35 लाख से अधिक छात्र एलन से मार्गदर्शन प्राप्त कर चुके हैं। एलन प्री-इंजीनियरिंग (जेईई-मेन, एडवांस्ड), प्री-मेडिकल (नीट-यूजी), प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6 से 10 व ओलंपियाड) के लिए भारत का प्रमुख कोचिंग संस्थान है। पिछले 16 वर्षों में एलन के 27 छात्रों ने इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।