संदिग्ध परिस्थितियों में मोबाइल पर बात करते हुए किशोर ने लगाई नहर में छलांग, 24 घंटे बाद बरामद हुआ शव

एक 17 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा नहर में छलांग लगा दी है, जिसकी तलाश लगातार पुलिस के द्वारा की जा रही थी। 24 घंटे बाद किशोर का सब घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार शाम देवपुरी के पास स्थित शारदा नहर में एक 17 वर्षीय किशोर ने मोबाइल पर बात करते हुए छलांग लगा दी। नहर में छलांग लगाने की जानकारी आसपास जानवर चरा रहे लोगों के द्वारा परिजनों दी गई। परिजनों के मुताबिक किशोर विजय शुक्ला पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार शुक्ला उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी कायस्थन टोला, नगर पंचायत बछरावां बुधवार शाम को कपड़े आदि पहनकर तैयार होकर घर से निकला था। घटना की जानकारी पुलिस को होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया और किशोर की तलाश की जाने लगी। देर रात्रि तक किशोर की तलाश जारी रही। बृहस्पतिवार सुबह से ही किशोर की तलाश की जा रही है। पुलिस के द्वारा नहर के बहाव को कम कराया गया है। लगातार खोजबीन के पश्चात घटना के लगभग 24 घंटे बाद किशोर का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ। पुलिस व परिवारी जनों की सहमति पर शव का पोस्टमार्टम करने के इनकार के पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा कर पारिवारिक जनों को सौंप दिया है। किशोर की मौत के पश्चात पारिवारिक जनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन