दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी का हुआ आयोजन

दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से ब्लॉक सभागार अमावां में बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में नामांकित इन दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की एक परामर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने की। कार्यक्रम का व्यवस्थापन एवं संचालन विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव एवं मीना वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में दृष्टिबाधित गायक शबाब अली मौजूद रहे। गोष्ठी में विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की भिन्न-भिन्न प्रकार की शंकाओं का समाधान करते हुए विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाली विभिन्न प्रकार की स्कीमों पर विस्तार से चर्चा किया साथ ही उसके लाभों के बारे में बताया। विशेष शिक्षक मीना वर्मा ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से दिव्यांग बच्चों की यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। रिसोर्स पर्सन शबाब अली ने अपनी गांयकी से उपस्थित अभिभावकों एवं मंत्र मुक्त कर दिया। दिव्यांग बच्चों राज मुस्तकीम वसीम सभी को भाव विभोर कर दिया।

खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने विषय शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे भविष्य में भी कार्य करने को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों राकेश मौर्या, सुमन देवी सोहनलाल अमृत आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इस मौके पर सुरेश, आशीष, सौरभ विशेष सहयोग प्रदान किया।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन