रायबरेली : साइकिल सवार युवती को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल रेफर

बछरावा : थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर पश्चिम गांव के पास साइकिल से अपने घर जा रही युवती को पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जहा घायल अवस्था मे इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल महिला जागेश्वरी पुत्री कन्हैया लाल उम्र 25 वर्ष निवासी जोहवा हिसार, बछरावां से साइकिल से अपने घर वापस जा रही थी। जैसे ही वह पश्चिम गांव के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह साइकिल समेत ट्राली के नीचे आ गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन