रायबरेली : पांच वर्षीय मासूम पुत्र को छोड़कर मां प्रेमी के संग हुई फरार

बछरावां : वर्तमान समय में अपने मासूम बच्चों को छोड़कर कहीं भांजे के साथ, कहीं रिश्तेदार के साथ, कहीं गांव के किसी व्यक्ति के साथ महिलाओं का भाग जाना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक वाक्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठकुराइन खेड़ा मजरे रामपुर सुदौली गांव से सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सूरज पुत्र जगनू प्रसाद ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी दिनांक 4 सितंबर 2025 को शाम लगभग 6:00 के आसपास अकारण उससे मारपीट व गाली गलौज करने लगी। साथ ही साथ उसने प्रार्थी को मारा पीटा और स्थानीय गांव के ही रहने वाले जगतपाल पुत्र रामटहलू के साथ अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे को घर में छोड़कर कहीं चली गई। साथ-साथ उसके द्वारा यह भी बताया गया की प्रतिपक्षी प्रार्थी की पत्नी से कई महीनो से बातचीत करता था। उसके मना करने पर उसकी पत्नी नहीं मानती थी। उसकी पत्नी अपने साथ कीमती जेवरात (माला, झुमकी) व नगद 45000 रुपए लेकर भी गई है। साथ ही साथ वह समूह भी चलाती थी और उसके खाते में जो पैसा है। वह भी लेकर गई। प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर आगे के कार्यवाही व जांच पड़ताल की जा रही है।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन