बाउंड्री वॉल गिरने से दबाकर एक मजदूर की हुई मौत, दूसरी की हालत गंभीर

रायबरेली कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत दर्दनाक घटना हो गई। यहां शहर के रेलवे स्टेशन के पास बाउंड्री वॉल गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताते चलें कि थानाक्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप काम करते समय पक्की ईट की दीवार मजदूरों पर गिर गई और दो मजदूर दब गए जिसमे एक मृतक मजदूर की पहचान राम सुमेर (29 वर्ष), पुत्र छीटू, निवासी खुदायगंज, महाराजगंज कोतवाली के रूप में हुई है। वही घायल मजदूर अशोक कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ. रोशन पटेल, ईएमओ ने बताया कि घायल मजदूर का तुरंत इलाज शुरू किया गया है और उनकी हालत पर भी नजर रखी जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।और संभावना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी को इसका कारण माना जा रहा है।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन