रांची के होटल रेडीसन ब्लू में कोसोफ ट्रस्ट द्वारा हरा भरा मेरा देश चर्चा समारोह का आयोजन

हरा भरा मेरा देश एक पेड़ परिवार के नाम का दिया बड़ा संदेश
कोसोफ ट्रस्ट की बड़ी पहल 100 से अधिक लोगों की कार्यक्रम में रही उपस्थिति

रिपोर्ट : मोहन कुमार

रांची के होटल रेडीसन ब्लू में बुधवार को कोसोफ ट्रस्ट के सौजन्य से “हरा भरा मेरा देश” विषय पर एक महत्वपूर्ण चर्चा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोसोफ ट्रस्ट के अध्यक्ष रामवचन प्रियदर्शी द्वारा की गई। कार्यक्रम में झारखंड सहित अन्य राज्यों से लगभग 100 से अधिक लोग शामिल हुए। जहां सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी सहभागिता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को यह संदेश दिया गया कि वे अपने-अपने परिवार के नाम से कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं, ताकि ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्या को दूर करने की दिशा में सामूहिक प्रयास हो सके।

कोसोफ ट्रस्ट के अध्यक्ष रामवचन प्रियदर्शी ने कहा, पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को जीवन देने का वचन भी देते हैं। यदि हर परिवार एक पेड़ अपने नाम से लगाए, तो हमारा देश सचमुच हरा-भरा और सुरक्षित बन सकता है। कोसोफ ट्रस्ट का मानना है कि यदि हर परिवार एक पेड़ लगाए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सकता है।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन