गणतंत्र दिवस पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

रिपोर्ट :- मोहन कुमार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। इस मुख्य समारोह में तमाम प्रशासनिक अधिकारी समेत आम लोग भी इस समारोह में शामिल हुए। वहीं आम लोगों ने भी इस परेड का भरपूर लुत्फ उठाया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन सहित कई वरीय अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एसएसबी -35 वाहिनी और झांकियों में पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा। इसके अलावा झारखण्ड आंदोलनकारियों के आश्रित को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा