भदोखर पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रायबरेली जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और कार्यवाही की जा रही है। मामले को लेकर आज दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली जिले के भदोखर थाने की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ही शारदा नहर के पुल के पास से दुष्कर्म के वंचित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार साहू पुत्र पुष्कर नाथ साहू निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कुचरिया थाना भदोखर जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा