जेल जाने की बात सुनते ही मुलजिम कोर्ट से फरार, फिर जवानों ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट :- नासिफ खान

इंदौर :- जिला कोर्ट में आज चोरी के मामले में गिरफ्तार एक मुल्जिम पुलिस जवानो को झांसा देकर भाग निकला, हालांकि उसे जवानों ने पीछा कर फौरन गिरफ्तार कर लिया और बाद में जेल भेज दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 1:30 बजे की है, जब संयोगितागंज थाने के दो जवान जितेंद्र यादव तथा एक होमगार्ड सैनिक मुलजिम फैजल पिता इलियास को लेकर न्यायाधीश पीसी ठाकुर की कोर्ट में पहुंचे थे।

जहां से न्यायाधीश ने उससे जेल भेज दिया था। जेल जाने की बात सुनते ही मुलाजिम ने दोनों जवानों को धक्का दिया और हथकड़ी सहित भाग खड़ा हुआ। इस दौरान कोर्ट मे अफरा तफरी मच गई थी। थाना प्रभारी संयोगितागंज विजय तिवारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है, कि फैजल को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ धारा 357, 380 के तहत मामला दर्ज किया था।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर