कलश यात्रा के साथ हुआ माघी काली पूजा प्रारम्भ

गोमिया मुख्य चौक स्थित 1008 काली मन्दिर में हर वर्ष की भांति गत वर्ष भी गुरुवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय माघी काली पूजा हुआ प्रारंभ। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोमिया विधायक लंबोदर महतो, जिप सदस्य सुरेन्द्र राज, पलिहारी मुखिया सपना कुमारी सहित मंदिर संचालन समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर धुर्वा मोड़, गोमिया मोड़, थाना चौक, गोमिया बस्ती होते हुए भगत अहरा के तट पर पहुंची और वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भरकर मंदिर परिसर पहुंची और कलश की स्थापना किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडे ने कहा की कलश यात्रा के उपरांत रात्रि दस बजे निशा पूजन एवं प्रातःतीन बजे से बलि प्रारंभ होगी तथा 9 फरवरी दिन शुक्रवार को पूजा पाठ, आरती, संध्या छः बजे पुष्पांजलि के उपरांत सुनील शास्त्री द्वारा संगीतमय प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही शनिवार को हवन, पुष्पांजलि एवं दोपहर ढाई बजे भंडारा व महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा की ग्यारह फरवरी की रात्रि संध्या सात बजे से धनबाद के सुदेश एण्ड ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप