कच्ची दीवार ढहने से 5 वर्ष के मासूम की दबकर मौत

बारिश व ओलावृष्टि से करछना क्षेत्र में हुआ हादसा

प्रयागराज : जनपद के करछना थाना क्षेत्र के खाई गांव में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच कच्चे खपरैल घर की दीवार ढहने से मासूम की दबकर मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करछना क्षेत्र के खाई गांव निवासी अजय आदिवासी मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब तेज बरसात होने की वजह से परिवार के साथ घर के अंदर बैठा हुआ था। उसी दरमियान कच्चे खपरैल घर के बगल की दीवाल अचानक पानी के रिसाव से भरभरा कर ढ़ह गई। जिसकी चपेट में आने से अजय आदिवासी का पांच वर्षीय बेटा शीबू आदिवासी दीवाल के नीचे दब गया चीख पुकार के बीच उसे आनन-फानन में निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर