धरना 73 वें दिन भी लगातार जारी

बेरमो : बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति संयोजक संतोष नायक का 73 वां दिन भी अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट के समीप धरना जारी रहा।लगभग ढाई माह होने वाला है, लगातार बेरमो जिला की मांग को लेकर धरना जारी है, जिसमें बेरमो अनुमंडल के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों का इस धारणा में लगातार सहयोग मिल रहा है ।बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति गैर राजनीतिक दल के द्वारा बनाया गया है जिसमें सभी राजनीतिक दल के सदस्यों का सहयोग भी भरपूर मिल रहा है । कांग्रेस गोमिया प्रखंड अध्यक्ष तुलु पांडेय धरना स्थल पहुंच कर अपना समर्थन दिया है ।

परंतु सरकार का ध्यान इस और आकृष्ट नहीं हो पा रहा है सुन कर अनसुनी करना अब कहीं ना कहीं लोगों के मन में आक्रोश उठता जा रहा है । लोगों में अब धरना का स्वरूप बदलकर उग्र आंदोलन की तैयारी का मन बन रहा है कहीं ना कहीं जो सरकार के हित के लिए अच्छी नहीं है उपरोक्त बातें अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा। संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र,कुलदीप प्रजापति, मुन्ना श्रीवास्तव,मिथुन चंद्रवांसी, मुकेश कुमार,पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव जिला परिषद सदस्य माला कुमारी,नारायण प्रजापति,अरुण महतो,विनोद गुप्ता,मिथलेश कुमार सिकंदर चंद्रवानसी,पंकज पाठक सहित पंचायत के सभी सदस्यों का समर्थन भरपूर मिल रहा है।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा