एक दिवसीय I AM VERIFIED VOTER प्रशिक्षण के बाद BLO ने निकाला कैंडल मार्च

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखण्ड अंतर्गत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह और निर्वाचन टीम के प्रशिक्षण के बाद निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार बूथ संख्या 100,122,124,127,128 के बीएलओ के द्वारा I AM VERIFIED VOTER के तहत शाम करीब 6 बजे कैंडल मार्च निकाला गया। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव में वोट करने का जागरूक हो साथ ही 18 साल से ऊपर युवक युवितियो का वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाए और भारत के सविधान के सक्षम जागरूक नागरिक बने। वही I AM VERIFIED VOTER कैंडल मार्च जागरूकता अभियान के तहत लोगो में उत्साह का ऊर्जा हेतु निवर्चन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार इस अभियान को चलाया जा रहा है और लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर