आरा मशीन में फंसकर विवाहिता की हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट : सर्वोदय

डलमऊ रायबरेली : आरा मशीन के यट्टे में फसकर विवाहिता की मौत के मामले में सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मृतका के भाई द्वारा पति के साथ 6 अन्य ससुराली जनों के विरुद्ध डलमऊ कोतवाली में तहरीर देकर आरा मशीन में धक्का देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।

शनिवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नरसवा ग्राम निवासी शेखर सोनी की पत्नी चांदनी सोनी 20 वर्ष की आरा मशीन में फंसकर मौत हो जाने पर सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही अमृत का चांदनी सोनी के मां की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई जितेंद्र सोनी निवासी सरेनी बाजार लालगंज रायबरेली द्वारा डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि चांदनी सोनी का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व शेखर सोनी के साथ प्रेम प्रसंग में हुआ था। जिनका एक 2 वर्षीय बेटा शिवा है और पिछले लगभग 1 वर्ष से शेखर सोनी और उनके परिजनों द्वारा बहन चांदनी सोनी को जान से मार देने की धमकी देने का और आप लगाया गया और बताया कि शनिवार को पति सास ससुर देवर और नंद ने मिलकर बहन चांदनी सोनी को आरा मशीन में धक्का देकर मार डाला। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सोनकर ने बताया कि जितेन सोनी की तहरीर के आधार पर पति शेखर सोनी ससुर सुंदरी सास लीलावती देवरा पंकज के साथ ननद अर्चना और रामे के विरुद्ध शरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर